चले वो कदम-कदम साथ मेंरे,
तो उनके साथ से प्यार हो जाए।
थामें जो प्यार से हाथ मेरा,
तो अपने हाथ से प्यार हो जाए।
जब भी आएं ख्वाब में वो, तो
उस हसीन ख्वाब से प्यार हो जाए।
जिस बात में आए जिक्र उनका,
उस बात से प्यार हो जाए।
जब पुकारो प्यार से तुम नाम मेरा,
तो अपने नाम से प्यार हो जाए।
होता खूबसूरत इतना ये प्यार अगर,
तो काश
तुमको भी मेरे प्यार से प्यार हो जाए।
- शशि
तो उनके साथ से प्यार हो जाए।
थामें जो प्यार से हाथ मेरा,
तो अपने हाथ से प्यार हो जाए।
जब भी आएं ख्वाब में वो, तो
उस हसीन ख्वाब से प्यार हो जाए।
जिस बात में आए जिक्र उनका,
उस बात से प्यार हो जाए।
जब पुकारो प्यार से तुम नाम मेरा,
तो अपने नाम से प्यार हो जाए।
होता खूबसूरत इतना ये प्यार अगर,
तो काश
तुमको भी मेरे प्यार से प्यार हो जाए।
- शशि